साध्वी निरंजन ज्योति ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सवाल किया है कि इंदिरा गांधी के करीबी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के नेतृत्व में राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया क्यों नहीं शुरू हुई. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी टिप्पणी की और कहा कि “कहती हैं कि वे राजनीति की डुबकी लगाने के बजाय, धार्मिक उद्देश्यों के लिए स्नान करने आएं. जब मुलायम सिंह यादव का शिविर हरिद्वार में था, तो अखिलेश यादव को भी वहीं आकर डुबकी लगानी चाहिए थी, ना कि उन्हें बाहर जाने की जरूरत थी.
बता दें कि कुछ हफ्तों पहले भी साध्वी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि जिसकी दादी ने इमरजेंसी लगाई, उसके पौत्र से संवेदनशीलता की उम्मीद नहीं. इसके अलावा साध्वी ने राहुल को सलाह भी दी थी कि उन्हें पद की गरिमा के अनुसार काम करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : इंट्रेस्टिंग है महाकुंभ में आए इंजीनियर बाबा की LOVE स्टोरीः जब एक लड़की के प्यार में पड़े थे बाबा, 4 साल बाद टूटा रिलेशन, बोले- वो प्रेम नहीं…
निरंजन ज्योति ने संसद में हुई धक्का-मुक्की को लेकर भी राहुल गांधी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि संसद में अक्सर धरना होता है, जो उसमें शामिल नहीं होता, वह बगल से निकल जाता है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सुनियोजित तरीके से बीच में घुसकर धक्का-मुक्की किए हैं. इसके चलते भाजपा के सांसदों को चोट लगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें