बागपत। पश्चिम बंगाल में बन रही बाबरी मस्जिद को लेकर बीजेपी की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बागपत में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने तीखा बयान देते हुए कहा कि यह देश हिंदुस्तान है, राम–कृष्ण, भगत सिंह और बिस्मिल का देश है।
साध्वी प्राची ने पश्चिम बंगाल सरकार और प्रशासन पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबरी मस्जिद नाम को दोबारा स्थापित करने की कोशिशें जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ हैं।
शौचालयों के नामकरण को लेकर भी साध्वी प्राची ने तंज कसा है। सरकार द्वारा शौचालयों के नामकरण पर टिप्पणी करते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि पहले इनका नाम बाबर और बाबरी था, इसे भूलना मत।
इसे भी पढ़ें: ‘सिकंदर को क्यों महान कहे…’, गोरखपुर में गरजे सीएम योगी, कहा- हम महाराणा प्रताप और जनरल बिपिन को महान कहेंगे
राजनीतिक हलकों में मचा घमासान
साध्वी प्राची के बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया है कि इस तरह के बयान देश के सामाजिक माहौल को प्रभावित करते हैं। वहीं, समर्थकों का कहना है कि साध्वी प्राची ने इतिहास की सच्चाई और सांस्कृतिक पहचान की बात की है।
इसे भी पढ़ें: ‘मुस्लिम तुष्टिकरण आप करते हो…’, केशव प्रसाद ने अखिलेश के बयान पर किया पलटवार, कहा- BJP समाज को जोड़ने का काम करती है
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



