बरेली. बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर देशभर में आक्रोश व्याप्त है. संत समाज भी इस घटना से उद्वेलित है. इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने पत्रकारों से बातचीत में प्रतिक्रिया दी. उन्होने कहा कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वहां सिर्फ हिंदुओं को खत्म करने की साजिश की जारी है. साथ ही उन्होंने वक्फ संशोधित कानून बनने पर प्रधानमंत्री को बधाई दी.

उन्होंने कहा कि जो बंगाल के अंदर हो रहा है, ये मुमताज बानो जो करा रही है. ये केवल और केवल हिन्दुओं को खत्म करना चाहती है. इसकी बहुत बड़ी साजिश बंगाल के अंदर चल रही है. इसीलिए ये सब हो रहा है. बंगाल के अंदर या तो राष्ट्रपति शासन लगाया जाए या फिर बंगाल में आर्मी के हवाले बंगाल को कर दिया जाए.
इसे भी पढ़ें : ‘दलित उत्पीड़न के मामले में यूपी सबसे आगे’: कानून व्यवस्था पर अखिलेश का तंज, कहा- कोई वस्त्र से नहीं, बल्कि विचारों से योगी बनता है
बता दें कि बीते दिनों रामनगरी अयोध्या की तपस्वी छावनी के महंत परमहंस आचार्य ने भी पश्चिम बंगाल के हालातों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बड़ा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी राज्य को दूसरा पाकिस्तान बनाने की कोशिश कर रही हैं. हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का जिक्र करते हुए केंद्र उन्होंने राज्य में सरकार से राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. साथ ही चेतावनी दी कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें