अनिल सक्सेना, रायसेन। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के शस्त्र वाले बयान पर अभी विवाद थमा ही नहीं है। साध्वी के खिलाफ देश के कर्नाटक राज्य में एफआईआर भी दर्ज हो गया है। वहीं इस बीच बीजेपी नेत्री और एमपी के पूर्व सीएम उमा भारती ने साध्वी प्रज्ञा के बयान का सर्मथन किया है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शस्त्र रखने वाले बयान को सही ठहराते हुए कहा हर सनातनी के पास शस्त्र होना चाहिए, लेकिन वह आत्मरक्षा के लिए हो, हिंसक भाव नहीं होना चाहिए।

Read More: MP की सियासतः उमा भारती के भगवान श्रीराम के कॉपी राइट वाले बयान का कांग्रेस ने किया समर्थन, बीजेपी बोली- धर्म के आधार पर कांग्रेस ने कराया देश का बंटवारा

बता दें कि उमा भारती रायसेन जिले के बरेली में पूर्व विधायक भगतसिंह पटेल के यहां शोक सभा में शामिल होने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए उक्त बयान दिया है।इधर रायसेन पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने बीजेपी के साध्वी प्रज्ञा और उमा भारती के बयानों पर चुटकी ली हैं। उन्होंने कहा कि वह ऐसे बयान क्यों दे रही हैं इसकी व्याख्या नहीं कर सकते, लेकिन एक बात सही है कि 2003 में जब कांग्रेस की सरकार गई और बीजेपी की सरकार आई थी उसमें उमा भारती का बड़ा योगदान था। आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में भी उमा के कारण ही बीजेपी की सरकार जाएगी।

Read More: सियासतः बीजेपी नेत्री उमा भारती का बड़ा बयान, बोलीं- भगवान श्रीराम और हनुमान पर भाजपा का कॉपीराइट नहीं

कार्यक्रम के दौरान पचौरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के सभी नेता मोदी जी के साथ हैं।

Read more- कॉलेज संचालक ने जिसे पाला, उसी ने पैसों के लिए बेटे को मार डाला: प्रखर हत्याकांड में निगम कर्मी समेत 3 गिरफ्तार, आरोपियों के बयान पर पुलिस को शक, बढ़ाया जांच का दायरा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus