रायपुर. भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताये जाने संबंधी बयान का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है. प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि यह भाजपा का असली चरित्र है. नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताकर भाजपा ने एक बार फिर साबित किया देशद्रोह, विध्वंस और विनाश उसका एजेंडा है.
शैलेष ने कहा है कि अगर भारतीय जनता पार्टी प्रज्ञा ठाकुर के बयान से असहमत है तो वह प्रज्ञा ठाकुर पर कार्यवाही करें. अपने दल की नेता के इस घृणित बयान के लिये नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह देश की जनता से माफी मांगे. उन्होंने कहा कि नाथूराम हत्यारा था उसे देशभक्त, देशद्रोही विचारधारा के लोग ही मान सकते है.
एक बयान जारी करके शैलेष नितिन ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर इसके पहले मुंबई हमले के शहीद हेमंत करकरे का भी अपमान कर चुकी है. प्रज्ञा ठाकुर जैसे लोगों को प्रश्रय देकर भाजपा और संघ के लोग नफरत और विध्वंस की अपनी विचारधारा को प्रचारित कर रहे हैं.