सदफ हामिद, भोपाल। प्रदेश सरकार ने लॉटरी और सट्टे को वैधानिक करने का निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्णय को सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने वाजिब बताया है। भोपाल सांसद ने कहा कि सरकार की नीतियां हैं, जिसमें समाज का लाभ हो, वो कार्य वो प्रारंभ कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार के निर्णय में मैं भी उनके साथ हूं। कोरोना की समय जिस तरह से आर्थिक स्थिति डगमगाई है, उसका रूप दूषित नहीं करना चाहिए। लेकिन, लॉटरियां यहां कई प्रकार की चलती हैं, केवल नाम उसका लॉटरी दे दिया गया है। जिससे अच्छा हो, जिसमे समाज का लाभ हो, धनोपार्जन कर सकें, समाज अच्छे से जीवन यापन कर सके, जिसमें समाज की सेवा हो सके, ऐसा कार्य हमेशा करना चाहिए।
आपको बता दें शिवराज सरकार ने 23 अगस्त को गजट नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसमें सरकार ने सट्टा और लॉटरी की अनुमति दे दी है।