साध्वी ऋतम्भरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वे आधुनिक समाज और नारी के बदलते स्वरूप पर अपनी बेबाक राय रख रही हैं. उनके अनुसार, आजकल विवाह टूटने का सबसे बड़ा कारण बदलती मानसिकता और पारिवारिक मूल्यों की अनदेखी है.

वे कहती हैं कि पति-पत्नी के रिश्ते में समझ, धैर्य और त्याग की आवश्यकता होती है, लेकिन आज की जीवनशैली में सहनशीलता की जगह अहंकार ने ले ली है. उनकी इस बात से कई लोग सहमत नजर आ रहे हैं, तो कुछ अपनी अलग राय भी रख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : Mango ड्रिंक पिलाओ, फोन ले जाओ! 10 से 100 रुपये में ले जा सकते हैं अपना मोबाइल

पुत्री के स्वाभीमान की रक्षा हो- साध्वी ऋतम्भरा

वीडियो में वे कह रही हैं कि पुत्री के स्वाभीमान की रक्षा हो, लेकिन ये भी जरूरी है कि पुत्री अपने धर्म को समझे. नगरों में ढाई वर्ष भी ब्याह नहीं टिक रहे हैं. क्योंकि बेटियां अब कमाने लगी हैं और खुद ही पति बन गई हैं. ब्याह तो पति से किया पर वो स्वयं ही पति हैं. अब दोनों पति हैं दोनों एक दूसरे में पत्नी तलाश रहे हैं, इसलिए सुखी कोई नहीं है. ऊपर से माताएं मोबाइल लेकर के ‘अब क्या हो रहा है, अब क्या हो रहा है’, ये सबसे खतरनाक माएं हैं जो अपने बेटियों का घर नहीं बसने देतीं. अगर तुम समझदार होती तो समझती कि क्या होना चाहिए.