स्पोर्ट्स डेस्क. सेनेगल के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी सादियो माने पैर की चोट की सर्जरी के बाद विश्व कप (football world cup) से बाहर हो गए हैं. बायर्न म्यूनिख और सेनेगल फुटबॉल महासंघ (Senegal Football Federation) ने यह जानकारी दी. बायर्न की ओर से जारी बयान के मुताबिक 30 वर्षीय माने के दाहिने पैर का शुक्रवार देर रात ऑस्ट्रिया के इन्सब्रुक में ऑपरेशन हुआ. उन्हें यह चोट 8 नवंबर को वेडर ब्रेमेन के खिलाफ जर्मन लीग के मैच में लगी थी.
बायर्न ने कहा कि एफसी बायर्न के अग्रिम पंक्ति का यह खिलाड़ी अब विश्व कप (World cup) में सेनेगल के प्रतिनिधित्व के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा और अगले कुछ दिनों में म्यूनिख में अपना रिहैबिलिटेशन (इलाज से उबरने की प्रक्रिया) शुरू करेगा. सेनेगल टीम के चिकित्सक मैनुअल अफोंसो ने इससे पहले उम्मीद जताई थी कि माने विश्व कप के कुछ मैचों में खेलेंगे लेकिन अब इसकी कोई संभावना नहीं है.

नीदरलैंड के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी टीम
अफोंसो ने कहा कि हमने एमआरआई देखा है और दुर्भाग्य से उनकी प्रगति उम्मीदों के अनुकूल नहीं है. सेनेगल की टीम सोमवार को नीदरलैंड के खिलाफ मैच से विश्व कप में अपने अभियान को शुरू करेगी. ग्रुप-ए में टीम के सामने इसके बाद मेजबान कतर और इक्वाडोर की चुनौती होगी.
इसे भी पढ़ें :
- विश्व पर्यटन दिवस पर केंद्रीय मंत्री ने ‘ट्रैवल फॉर लाइफ’ मेट्रो ट्रेन को दिखाई गई हरी झंडी
- Ganesh Chaturthi Recipe : आज बप्पा के भोग में बनाएं अंजीर की खीर, यहां देखें स्वादिष्ट रेसिपी …
- Tatkal Confirm Ticket Booking Tips: क्या आपको भी झटपट चाहिए रेलवे रिजर्वेशन, जानिए कैसे बुक करें कन्फर्म टिकट ?
- राधास्वामी सत्संग भवन : हाईकोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का दिया आदेश, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई
- हाईकोर्ट पहुंचा संजय गांधी अस्पताल का मामला, अदालत ने सरकार से पूछा- कब तक पूरी होगी जांच