चंडीगढ़. चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में शिअद प्रमुख सुखबीर बादल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी को भंग करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही, बागियों को कमेटी से हटाने का भी फैसला किया गया.
बैठक में उपस्थित नेताओं ने नई कोर कमेटी के गठन का प्रस्ताव रखा, जिस पर सुखबीर बादल ने मौजूदा कमेटी को भंग कर दिया. कोर कमेटी में कुछ बागी नेता भी शामिल थे जो सुखबीर बादल को प्रधान पद से हटाने के लिए एकजुट हो गए थे.
इससे पहले, शिअद की कोर कमेटी में 30 नवंबर 2022 को बदलाव हुए थे. अब पार्टी में बगावत के सुर उठने के बाद एक बार फिर पार्टी हाईकमान ने कोर कमेटी को भंग करने का निर्णय लिया है. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा, हरजिंदर सिंह धामी, बलविंदर सिंह भूदड़, महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल और हरचरण सिंह बैंस मौजूद थे. इसके अलावा प्रदेश में चार विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई.
बागियों को सख्त संदेश
श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश होने से पहले सुखबीर बादल के इस कठोर कदम से यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी बागियों के साथ किसी भी तरह के समझौते के लिए तैयार नहीं है. हाल ही में बागी नेताओं ने श्री अकाल तख्त के समक्ष पेश होकर लिखित रूप में प्रदेश में अकाली सरकार के समय में हुई बेअदबी की घटनाओं, पंथक मुद्दों को पूरा नहीं करने और अन्य गलतियों को स्वीकारते हुए माफी मांगी थी.
- Big News: तेलंगाना और असम की तर्ज पर MP में बनेगा मेडिकल बोर्ड, डॉक्टरों की कमी होगी पूरी
- मेरे भी एक दोस्त रहे हैं….रामकथा सुनाते हुए कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- सुग्रीव ‘शीशमहल’ में चला गया, 50 लाख का टॉयलेट और…
- अब ‘WhatsApp Group’ से अपराधों पर लगेगी अंकुश! एमपी पुलिस ने निकाला नायाब तारीका, जानें क्या है प्लान
- राष्ट्रीय आहार विज्ञान दिवस : संचारी और गैर-संचारी रोगों से निपटने तकनीक और AI स्थायी समाधान – डॉ. जूली पांडेय
- UP शिक्षा विभाग के अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले , चार जिलों के बदले DIOS, देखें लिस्ट