हिंदी सिनेमा में ऐसे कई कलाकार हैं, जो अपने नाम से ज्यादा अपने काम के लिए पहचाने जाते हैं. उन्हीं कलाकारों में से एक सईद जाफरी (Saeed Jaffrey) भी थे, जो आज भी अपने किरदार के लिए दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं. आज सईद जाफरी (Saeed Jaffrey) की 96वीं बर्थ एनिवर्सरी है. साल 2015 में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
टॉप एशियाई एक्टर थे सईद जाफरी
80 और 90 के दशक में सईद जाफरी (Saeed Jaffrey) की लोकप्रियता का अलग ही आलम था. एक समय पर तो उन्हें ब्रिटेन के टॉप एशियाई एक्टर के तौर पर जाना जाता था. सईद जाफरी (Saeed Jaffrey) ने अपने करियर में फिल्मों के अलावा टेलीविजन, रेडियो और स्टेज शो भी किए और अपने 6 दशक के करियर में 150 से भी ज्यादा हिंदी, ब्रिटिश और अमेरिकन फिल्मों में काम किया है. साथ ही सईद जाफरी (Saeed Jaffrey) ने सबसे ज्यादा हॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले भारतीय एक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. Read More – New Year 2025 : नए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा …
कोई नहीं तोड़ पाया ये रिकॉर्ड
बता दें कि 18 हॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले सईद जाफरी (Saeed Jaffrey) का ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है. उनके रिकॉर्ड के बारे में गिनीज के उद्धरण में कहा गया है, उन्होंने 1977 में भारतीय फिल्म द चेस प्लेयर्स (शतरंज के खिलाड़ी) से अपनी फिल्म की शुरुआत की और लगभग 100 हिंदी फिल्मों और एक पंजाबी फिल्म में दिखाई दिए. 1998 में जाफरी ने भारतीय सिनेमा से दूरी बना ली और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों और ब्रिटिश टेलीविजन में काम करने लगे थे.
सईद जाफरी (Saeed Jaffrey) ब्रिटिश और कनाडाई फिल्म पुरस्कार नामांकन के लिए नामांकित होने वाले पहले एशियाई भी बने थे. 15 नवंबर, 2015 को उनके लंदन स्थित आवास पर ब्रेन हैमरेज के कारण सईद जाफरी (Saeed Jaffrey) की मौत हो गई. उनकी मृत्यु के बाद उन्हें 2016 में मरणोपरांत उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …
कियारा आडवाणी से कनेक्शन
बता दें कि एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का सईद जाफरी (Saeed Jaffrey) से एक खास कनेक्शन है. रिश्ते में सईद कियारा के नाना लगते हैं. एक्ट्रेस मम्मी जेनेविव आडवाणी सईद जाफरी के भाई हामिद और उनकी पहली पत्नी की बेटी हैं. इस नाते सईद जाफरी (Saeed Jaffrey), कियारा के नाना लगते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक