अजायरविंद नामदेव,शहडोल। कोरोना संक्रमण काल में जहां एक ओर साफ-सफाई के महत्व पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सफाई कर्मचारियों को तीन माह से वेतन के लाले पड़ गए हैं। वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने आज काम बंद हड़ताल कर दिया। कर्मचारियों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया। तहसीलदार के आश्वासन के बाद वे सभी काम पर लौटे।
मामला जिले के नगर परिषद बकहो में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का है। 3 माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कमर्चारियों का गुस्सा आज फूट पड़ा और लामबंद हो गए। सफाई कर्मचारी काम बंद करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया।
बता दें कि जिले के बकहो नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को 3 माह से वेतन नहीं मिलने से उनके सामने परिवार का भरण-पोषण की समस्या आ गई है। दो वक्त खाने के लाले पड़ गए। नाराज सफाई कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर पहले तो बकहो नगर परिषद कार्यालय में विरोध जताया। उसके बाद तहसील कार्यालय पहुंचकर विरोध करते हुए तहसीलदार को अपनी समस्या बताई। अपनी आप बीती सुनाते हुए 3 माह के वेतन की मांग रखी। तहसीलदार मीनाक्षी बंजारे ने उनके वेतन पत्र में साइन कर दिया है। साथ ही आश्वाशन दिया की 2 दिन के अंदर वेतन भुगतान दिया जाएगा। उनके आश्वासन के बाद कर्मचारी पुन: काम पर लौटे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक