अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। रिसदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक ही रात में 7 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया है. सभी जच्चा बच्चा स्वस्थ हैं. जब गांव के स्वास्थ्य केन्द्र में एक साथ और एक दिन में सात नार्मल डिलवरी हुई, जिसमें जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

स्वास्थ्य केन्द्र की इस उपलब्धि से गांव वालों में उत्साह का माहौल है. स्वास्थ्य विभाग की तारीफ कर रहे हैं. इस संबंध में रिसदा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ. अविनाश केशरवानी ने बताया कि सभी नार्मल डिलवरी थे. किसी प्रकार की सर्जरी की आवश्यकता नहीं पड़ी.

उन्होंने बताया कि अस्पताल का भवन छोटा है. वहां कुल 5 बिस्तर ही उपलब्ध थे, तो ऐसे में विभाग द्वारा 6 वें एवं 7 वें मरीज को पास के जिला अस्पताल रेफर करने का प्रयास किया गया, लेकिन गांव वाले और परिजनों ने स्टाफ के प्रति विश्वास व्यक्त किया. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग,ग्राम पंचायत एवं घर वालों के सहयोग से आनन फानन में वैकल्पिक व्यवस्था की गई.

इसके लिए खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार प्रेमी को अवगत करवाया और उनकी सहमति से परिजनों को अनुमति दे दी, जिससे प्रसव सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाया गया. वहीं सातवां मरीज अन्य गांव से था. ऐसे में उसके लिए समस्या हो गई, जिसके निराकरण के लिए ग्राम के पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क किया गया.

इस पर सरपंच जितेंद्र खूंटे, उपसरपंच परेश वैष्णव और पंच भगवती जायसवाल ने तत्काल किराया भंडार के माध्यम से बिस्तर की व्यवस्था करवाई गई. होने वाले सभी प्रसव प्राइमरी केस थे. कुल 7 प्रसव में से 5 लड़कियां और 2 लड़के हैं. जच्चा और बच्चा सभी स्वस्थ हैं.

गौरतलब है कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रिसदा में जनवरी 2021 से आज दिनांक तक कुल 256 प्रसव संपादित किए जा चुके हैं, जिसमें से 200 केस को डॉक्टर खूबचंद बघेल एवं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभ भी दिया गया है. इस कार्य में नर्स प्रमिला जांगड़े,शशिलता आज़ाद,खिलेश्वरी दिवाकर सहित अन्य स्टाफ ने सहयोग दिया.

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रिसदा की इस उपलब्धि पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने पूरे रिसदा की स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा ऐसे उपलब्धियों से आम जनता का शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों के तरफ रुझान बढ़ता है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के आर सोनवानी ने डॉ. अविनाश केशरवानी के साथ समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए ग्राम के सरपंच सहित ग्राम वासियो के सहयोग और स्वास्थ्य सेवा में विश्वास व्यक्त करने के लिए आभार व्यक्त किया.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus