संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. मुंगेली जिले में सांप को बचाने के लिए एक मुहिम की शुरुआत जिला प्रशासन की पहल पर किया गया है। इसके तहत दो सर्प मित्रों ने करीब 3 वर्षों में 3000 से अधिक अनेक प्रजाति के जहरीले सांपों का मैदानी इलाके से रेस्क्यू कर सकुशल जंगल में छोड़ने का काम किया है। जिला प्रशासन ने टोल फ्री नंबर 9406275514 भी जारी किया है, जिसमें सूचना के बाद स्नेक रेस्क्यू टीम यानी सर्पमित्र टीम के सदस्य सुरेश यादव और प्रदीप ढीमर उपकरण के साथ मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़कर उसे जंगल में छोड़ते हैं.

नागपंचमी के विशेष अवसर पर वन विभाग में एक छोटे से पद पर काम कर रहे स्नेक रेस्क्यू टीम के सदस्य सुरेश यादव ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि तीन सालों में उन्होंने अनेक प्रजाति के सांपों का मैदानी इलाके से सुरक्षित रेस्क्यू कर सकुशल जंगल में छोड़ने का काम किया है. जिला प्रशासन के टोल फ्री नंबर पर जब किसी व्यक्ति द्वारा सूचना दी जाती है तो इसके बाद हम कुछ घंटे में सूचना स्थान पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू करते हैं. तीन सालों में 3000 से अधिक सांपों का सकुशल रेस्क्यू किया है.

सांप दिखने पर इस नंबर पर दें सूचना

उन्होंने बताया, चार पैर वाला सांप, अजगर, अहिराज सहित अनेक प्रजाति के जहरीले सांपों का रेस्क्यू कर उन्होंने जंगल में छोड़ा है. इसके लिए वे लोगों से बिना पैसा मांगे ही सेवा भाव से अब तक काम करते आ रहे हैं. जहां जिस वक्त उनको मैदानी इलाके पर सांप निकलने की सूचना मिलती है तत्काल वहां रेस्क्यू करने निकल पड़ते हैं. सुरेश यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि “सर्प दिखने पर उसको मारना नहीं, इसकी सूचना 9406275514, 79876 76129, 62652 42676 पर दें. हम उसे सुरक्षित निकालकर जंगल में छोड़ने का काम करेंगे.

उन्होंने बताया कि कई बार जहरीले सांप उन्हें काटने का भी प्रयास करते हैं. इस बीच भी वे सावधानी पूर्वक सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ते हैं. इस काम को करते उन्हें 3 साल हो गया है. उन्हें इस काम में अच्छा लगता है. लोगों की सेवा करना अब उन्हें अच्छा लग रहा है. इस काम को लगातार आगे भी करते रहेंगे.

स्नेक रेस्क्यू टीम के सदस्यों को दी गई है आवश्यक सामग्री : डीएफओ

मुंगेली जिले के डीएफओ अभिनव कुमार ने बताया कि स्नेक रेस्क्यू टीम के दोनों वन विभाग में कार्यरत सदस्यों को आवश्यक उपकरण सहित सामग्री प्रदान किया गया है. इसके माध्यम से क्षेत्र में निकलने वाले सांपों की सूचना पर उसे पकड़कर जंगल में छोड़ने का काम कर रहे हैं.