Rajasthan News : जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर अब दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों को पीछे छोड़कर देश का दूसरा सबसे सुरक्षित शहर बन गया है. न्यूमबेओ की सिटी क्राइम एंड सेफ्टी इंडेक्स रिपोर्ट 2025 के अनुसार, 65.2 अंक के साथ जयपुर पहली बार देश के दूसरे स्थान पर पहुंच गया है जबकि एशिया में जयपुर 34वां स्थान पर हैं. वहीं भारत में पहले स्थान पर अहमदाबाद शहर है.

स्वतंत्र ग्लोबल डाटा प्लेटफॉर्म न्यूमबेओ के सर्वे के मुताबिक, दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों को पछाड़ कर जयपुर (पहली बार 65.2 अंक) सुरक्षा के मामले में भारत में दूसरा स्थान हासिल किया. दुबई को टॉप 5 में शामिल किया गया है. एशियाई रैंकिंग में अहमदाबाद 29वें और जयपुर 34 वें स्थान पर है. देश के टॉप-10 शहरों में पुणे, हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों का नाम भी शामिल है.
इंडेक्स में मूल्यांकन किए गए प्रमुख मापदंड :
सार्वजनिक सुरक्षा की स्थिति
रात में अकेले बाहर निकलने में डर
चोरी, डकैती और अन्य अपराधों की आशंका
पुलिस की तत्परता और लोगों का भरोसा
सामाजिक और राजनीतिक स्थिरता
जयपुर में सुरक्षा को मजबूत बनाने में पुलिस और जनता की बड़ी भूमिका रही है. जयपुर शहर के लगभग हर मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. जयपुर पुलिस के पास हाइटेक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर है. अभय कमांड सेंटर से पूरे शहर की लाइव मॉनिटरिंग की जाती है. इसके अलावा रैंकिंग में बेहतर नंबर पाने के पीछे गश्त और पेट्रोलिंग से 30 फीसदी वाहन चोरी की वारदातों में आई कमी भी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें