तनवीर खान, मैहर। अमृत भारत प्रोजेक्ट में शामिल मध्य प्रदेश का मैहर स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए रेलवे करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है। वहीं अब शहर से स्टेशन के निर्माण कार्य में मजदूरों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। जिस ठेका कंपनी को काम दिया गया है वह मजदूरों से असुरक्षा के बीच काम करवा रहा है। इधर ठेकेदार को रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी भी देखकर अनदेखा कर रहे हैं।
दरअसल, मैहर स्टेशन का निर्माण कार्य दस करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है। पीएम मोदी ने सतना और मैहर स्टेशन का कायाकल्प पर यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए इन्हें स्कीम में शामिल किया था। वहीं जिस कंपनी को स्टेशन के निर्माण का जिम्मा सौंपा है वह पूरी तरह से लापरवाह बनी हुई है। कंपनी द्वारा लोहे के बड़े-बड़े जाल उठवाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही हैं। तो मजदूरों की सुरक्षा के लिए एक सेफ्टी कैप भी नहीं दी जा रही है। इसके साथ ही 30 से 35 फीट की ऊंचाई में काम करने वाले श्रमिकों के लिए भी कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए है।
ऐसे में इस तरह काम करने में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं हादसों के बाद जिले की कानून व्यवस्था बिगड़ती है। इसके बाद भुला दिया जाता है। बतादें कि, मजदूरों को असुरक्षित तरीके से ऊंची बिल्डिंग में चढ़ाने और गिरने की घटना सतना के जगतदेव तालाब में हो चुकी है। शायद एक ऐसे ही हादसे का इंतजार रेलवे का ये ठेकेदार भी कर रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक