माले (मालद्वीप)। सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारतीय फुटबॉल टीम ने नेपाल को 3-0 से पराजित कर 8वीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने 49वें मिनट में गोल करके लियोनेल मेस्सी के 80 इंटरनेशनल गोलों की बराबरी कर ली है.
मालद्वीप की राजधानी माले में खेले जा रहे चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में सात बार के चैंपियन भारत का मुकाबला पहली बार फाइनल में खेल रहे नेपाल के साथ था. राउंड राबिन मुकाबले में नेपाल से कड़ी टक्कर मिलने से इस मैच को लेकर लोगों में अच्छे मैच का आसार बना हुआ था.
🤩 That Champions Feeling! 🤩#INDNEP ⚔️ #SAFFChampionship2021 🏆 #BackTheBlue 💙 #BlueTigers 🐯 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/3K1yag5pFF
— Indian Football Team (@IndianFootball) October 16, 2021
पहले हॉफ में दोनों टीमों के बीच एक भी गोल नहीं होने से कांटे के मुकाबले के आसार बन रहे थे, लेकिन दूसरे हॉफ में वक्त बदल गया, हालात बदल गए. दूसरे हॉफ के शुरू होते ही भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने गोल दाग दिया. इस गोल से संभल पाता इसके पहले ही सुरेश सिंह ने 50वें मिनट में दूसरा गोल दाग दिया. रही-सही कसर सहल अब्दुल समद ने खेल खत्म होने से चंद सेकंड पहले गोल दागकर भारत को 3-0 से जीत दिला दी.
इसे भी पढ़ें : ठेकेदार की करतूत, पार्किंग में गाड़ी नहीं रखने वालों को ऐसे करता था परेशान…
इस जीत में सुनील छेत्री ने लियोनेल मेस्सी के 80 इंटरनेशनल गोलों की बराबरी कर ली है. वहीं टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक के साथ भारत का यह पहला खिताब है. इसके पहले जिरि पेसेक (1993) और स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन (2015) के मार्गदर्शन में भारत ने खिताब हासिल किया था. इगोर स्टिमक भारत को खिताब दिलाने वाले तीसरे विदेशी कोच हो गए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक