उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर के खुशीपुरा में रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन एक साथ तीन दोस्तों की अर्थी उठी। जिसे देख सभी की आंखें नम हो गई। वहीं एक युवक का अंतिम संस्कार ग्राम रिछावर में किया गया। दरअसल, शुक्रवार को पिकनिक मनाने गए इन चार युवकों की बेवस नदी में डूबने से मौत हो गई थी।

शुक्रवार को सानौधा थाना क्षेत्र के ग्राम रिछावर में स्थित बेवस नदी में हुई इस घटना के बाद शनिवार सुबह से SDRF की टीम नदी में डूबे युवकों की तलाश में जुटी। टीम ने एक एक कर सभी चारों युवकों की लाशें नदी से खोज निकली। मृतकों में तीन दोस्त सागर शहर के खुशीपुरा के निवासी हैं, जबकि एक रिछावर गांव का निवासी है।

ये भी पढ़ें: सागर में रक्षाबंधन से पहले बड़ा हादसा: पिकनिक मनाने गए पांच युवक नदी में डूबे, चार की मौत, सर्चिंग में जुटी SDRF की टीम

एक ही मोहल्ले से उठी तीन अर्थियां

शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद सभी के शव उनके परिजनों को सौंपे गए। जिसमें खुशीपुरा निवासी मृतक राज अहिरवार, शनि अहिरवार और सुमित अहिरवार के घर एक मोहल्ले में है। तीनों दोस्तों की अर्थियां शाम को एक साथ उठी तो मोहल्ले के लोगों की आंखों से आंसू झलक पड़े। रास्ते में जिसने भी यह दृश्य देखा उसकी आंखें नम हो गई।

ये भी पढ़ें: नदी में नहाते समय डूबे 4 में से 3 दोस्त के शव मिलेः चौथे की तलाश जारी, घटना के पहले का वीडियो आया सामने

बहनों का रो-रोकर बुरा हाल

तीनों दोस्तों का अंतिम संस्कार नरयावली नाका मुक्तिधाम में किया गया। वहीं चौथे दोस्त निखिल अहिरवार का अंतिम संस्कार ग्राम रिछावर में किया गया। आज रक्षाबंधन का त्यौहार है, बहनें रक्षाबंधन की तैयारी में जुटी हुई थी। राज अहिरवार की तीन बहने हैं तो वहीं सनी और सुमित की एक-एक बहन है। जबकि निखिल पांच बहनों में एकलौता भाई है। सभी बहनों और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H