उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर में नशे की हालत में सड़क किनारे सो रहे दलित युवक को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। हादसे में युवक बुरी तरह झुलस गया। बेटे को आग से बचाने मां पहुंची तो आरोपी ने महिला को भद्दी गालियां दी।

यह भी पढ़ें: ‘हमारे चक्कर में न पड़कर बालाजी के चक्कर में पड़ें’, धीरेंद्र शास्त्री बोले- AI का सहारा लेकर विदेशी ताकतें कर रही बदनाम करने की कोशिश

रहली चांदपुर गांव में बीच बाजार यह सनसनीखेज वारदात हुई है जो 15 दिन पहले की बताई जा रही है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

यह भी पढ़ें: खाकी की दरियादिली: बस की सीट पर नवजात को छोड़कर दंपति फरार, मासूम को देख पसीजा महिला पुलिसकर्मी का दिल, गोद में उठाकर दुलारा

पीड़ित युवक की वृद्ध मां ने थाने में शिकायती आवेदन देकर तीन युवकों पर करवाई की मांग की है। 62 वर्षीय दलित बुजुर्ग महिला केशररानी अहिरवार अपने परिजनों के साथ रहली पहुंची। उसने कहा कि 11 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे बाजार में एक दुकान के सामने मेरा मंझला बेटा हेमराज अहिरवार नशे की हालत में था। मैं उसे ढूंढ रही थी, जो मुझे चांदपुर बस स्टैंड पर पड़ा मिला। 

यह भी पढ़ें: जनसुनवाई में किसान की गुहार: खेत का रास्ता रोका, दबंगों ने किया जानलेवा हमला

गांव के रहने वाले हेमराज अहिरवार, नरेश साहू मेरे बेटे के पास कचरा रख रहे थे। इसी दौरान हेमराज ने आग लगा दी। जिससे मेरे बेटे के कपड़े जल गए और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर आग लग गई। बेटे के चिल्लाने पर वह पहुंची। आग बुझाई तो तीनों युवकों ने अभद्रता कर जातिगत अपशब्द कहते हुए जिंदा जलाने की धमकी दी। 

यह भी पढ़ें: 21 साल बाद MP में हो रहा ‘SIR’, गलत जानकारी देने पर होगी एक साल की सजा, इलेक्शन कमीशन ने जानिए और क्या कहा?

घटना के बाद दहशत में बेटे को अस्पताल ले गई। वहां से लौटकर हिम्मत जुटाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। बूढी मां ने अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है। उसने कहा कि उसके लड़के को आग लगाने वाले आरोपियों को बख्शा ना जाए और पूरे परिवार की जान का खतरा बताया। 

यह भी पढ़ें: पत्थरबाज ग्रामीण: जमीन नापने पहुंचे आरआई और पटवारी पर किया हमला, Video Viral

उसने बताया कि आरोपी इसके पहले भी गंभीर मामले को अंजाम दे चुका हैं। फिलहाल युवक को आग लगाते हुए एक व्यक्ति और उसके साथी नजर आ रहे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई। बता दें कि वीडियो कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता नजर आ रहा है आरोपी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। 

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

https://twitter.com/lalluram_news/status/1983173878177546242

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H