उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां सागर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। जिसके बाद ट्रेन को बीना रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया। गाड़ी के एक एक डिब्बे की तलाशी ली जा रही है। सागर से बम निरोधक दस्ता भी बीना के लिए रवाना हो गया है।

सागर के बीना रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया। जब कामयानी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना मिली। जिसके बाद मानों अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे। यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाला और एक एक डिब्बे की तलाशी ली गई। हालांकि अभी तक कुछ मिला नहीं है।

ये भी पढ़ें: MP में इस स्कूल को मिली बम से उड़ने की धमकी, छात्रों में मचा हड़कंप

स्टेशन के अंदर यात्रियों को जाने से रोका जा रहा है। बम की जानकारी पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इधर, आजमगढ़ से भी बम स्क्वायड पहुंच रहा है। फिलहाल सर्चिंग अभियान जारी है। रेलवे स्टेशन पर अलर्ड जारी कर दिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H