दिनेश शर्मा,सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. सागर-भोपाल रोड पर गोविंद नगर में कार अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गई. इस हादसे में 2 बच्चों और शिक्षक पिता की डूबने से मौत हो गई. मोतीनगर थाना पुलिस ने रेस्क्यू कर तीनों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक सागर-मोतीनगर थाने के मुंडीटौरी के गोविंद नगर में रात करीब 10 बजे कार रिवर्स करते समय कुएं सीधे सड़क किनारे बने कुएं में जा गिरी. कुएं में पानी होने की वजह से पिता और दो बच्चे कार समेत पानी में डूब गए. उनका बाहर निकलना ही मुश्किल हो गया. जब कार गिरने की तेज आवाज कॉलोनी के लोगों को सुनाई दी, तब घटना की जानकारी लगी.

MP Board results: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट आज दोपहर में होगा जारी, सीएम शिवराज ने दी बधाई. ऐसे चेक करें नतीजे

घटना की सूचना मोतीनगर थाना पुलिस की दो गई. घटना स्थल पर भीड़ इकठ्ठा हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और बीएमसी की क्रेन की मदद से रेस्क्यू किया. कार और उसमें सवार तीनों लोगों को बाहर निकाला. तत्काल आनन-फानन में अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, तीनों की जान चली गई.

बीजेपी नेता की बेटी की अजब-गजब डिमांड: कार के आगे भल्लालदेव जैसा चक्र लगाने की मांगी अनुमति, ओवरटेक करने वालों से है परेशान

अस्पताल के डॉक्टरों ने पिता और बच्चों को मृत घोषित कर दिया. मरने वालों की पहचान पिता हिमांशु तिवारी 42 वर्ष, बच्चे नित्यंशु तिवारी 14 वर्ष और धनजय तिवारी 10 वर्ष निवासी मोतीनगर के मुंडी टौरी गोविंदनगर कॉलोनी के रूप में हुई है. हिमांशु तिवारी सीहोरा के पास शासकीय शाला में शिक्षक थे. घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है. परिजन का रो- रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus