उमेश यादव, सागर. मध्य प्रदेश के सागर की कैंट पुलिस ने आटो रिक्शा में एक महिला के बैग से लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से चोरी किए गए आभूषण कीमत 3 लाख 50 हजार भी बरामद किए हैं.यॉ

पुलिस के मुताबिक, थाना कैंट क्षेत्र के ग्राम बरारू की रहने वाली बबली ने बताया कि 4 जुलाई को वह ऑटो से घर अपने घर लौट रही थीं. उनके साथ ऑटो में 2 अज्ञात महिलाएं भी बैठी थीं. इसी दौरान मौका पाकर दोनों महिलाओं ने बैग की चेन खोलकर 3 लाख 50000 रुपए कीमती सोने के जेवरात पार कर दी.

मां ने दो मासूम बेटियों के साथ खाया जहर: एक की मौत, 2 की हालत गंभीर, अस्पताल में इलाज जारी

फरियादी बबली की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी थी. पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम का गठन भी कर दिया था. इसी बीच मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने कैंट क्षेत्र के मरियम चौक के पास बाछलोन रोड पर एक कार संदिग्ध हालत में मिली, जिसमें दो महिला एवं दो पुरूष थे.

बड़ी खबर: 2 बच्चों समेत मां की धारदार हथियार से हत्या, रेलवे ट्रैक पर मिली पति की लाश

फरीदाबाद, हरियाणा के रहने वाले हैं आरोपी

पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की. पूछताछ करने पर आरोपी पूजा (29), रोहन (23), बबीता (24) और विकास (21) ने बैग चोरी करना स्वीकार किया. सभी आरोपी फरीदाबाद, हरियाणा के रहने वाले हैं.

सभी आरोपी भेजे गए जेल

पुलिस ने आरोपी रोहन कुशवाहा और पूजा कुशवाहा से एक सोने का हार, एक सोने की कनचढ़ी झुमकी बजनी, आरोपी विकास कुशवाहा और बबीता कुशवाहा से एक सोने का हार बजनी व एक स्विफ्ट कार बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया, जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m