उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के देवरी से बीजेपी विधायक बृजबिहारी पटेरिया पर पटवारी से मारपीट और जातिगत अपमान किये जाने का आरोप है। इसे लेकर जिला पटवारी संघ ने मोर्चा खोल दिया है। पटवारी संघ पीड़ित पटवारी के साथ खड़ा हुआ है। उन्होंने तीन दिन के अंदर विधायक पर एफआईआर दर्ज करने का अल्टीमेटम दिया है। इसे लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा है।

सागर जिले के देवरी से बीजेपी विधायक बृजबिहारी पटेरिया पर एक पटवारी से मारपीट और जातिगत अपमान किये जाने का आरोप लगा है। गौरझामर में पदस्थ पटवारी महेश आठिया के साथ हुई इस घटना के बाद जब पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया, तो जिला पटवारी संघ ने जिलेभर से आये पटवारियों के साथ सागर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन दिया। पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष शिवजीत सिंह कंग ने बताया कि विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने ड्यूटी कर रहे पटवारी महेश अठिया के साथ अभद्रता की है। जिससे जिलेभर के पटवारी आक्रोशित है।

ये भी पढ़ें: मंत्री विजय शाह के खिलाफ महिला कांग्रेस ने खोला मोर्चा: राजधानी में किया विरोध प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग की

अध्यक्ष ने बताया कि बीजेपी विधायक पर एफआईआर करने की मांग को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को पटवारी संघ ने तीन दिन का समय दिया है। अगर देवरी बृजबिहारी पटेरिया पर FIR दर्ज नहीं होती, तो जिलेभर के सभी पटवारी हड़ताल पर चले जायेंगे। अब इस मामले में राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने बयान जारी कर इस घटना की निंदा की और उन्होंने भी विधायक पर FIR दर्ज करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में ‘सिंगरौली मामले’ को लेकर PC: कांग्रेस बोली- 204 करोड़ में अडानी को पूरा जंगल दे दिया, पहले छत्तीसगढ़ के हसदेव को तबाह किया, अब मध्य प्रदेश की बारी है

देवरी से बीजेपी विधायक बृजबिहारी पटेरिया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H