सूर्यप्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले में कोरोना महामारी की तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए टीकमगढ़ कलेक्टर की पहल पर सागर संभाग का सबसे बड़ा ऑक्सीजन प्लांट लगाया. इसे टीकमगढ़ जिला अस्पताल में स्थापित किया गया है, जो जल्द ही ऑक्सीजन का निर्माण करना  चालू करेगा.

दरअसल जिले में कोरोना की दूसरी लहर में कोविड के सैकड़ों मरीजों को ऑक्सीजन के आभाव में अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था. जिले में उतनी ऑक्सीजन न होने पर दूसरों राज्यों ओर जिलों से ऑक्सीजन की व्यवस्थाएं बनाई गई थी, लेकिन वह पर्याप्त नहीं थीं. जिसको देखते हुए कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी की पहल पर जिले में सागर सम्भाग का सबसे बड़ा ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया.

इसे भी पढ़ें ः एसिड अटैक के 5 हजार रुपए इनामी आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, सोते समय युवक पर फेंका था तेजाब

ऑक्सीजन प्लांट को लेकर उपयंत्री ने अभिषेख चतुर्वेदी ने बताया कि यह पीएसओ ऑक्सीजन प्लांट है. जो प्रेशर के जरिए वायुमंडल से हवा के द्वारा काम करता और बाकी गैसों को निकालकर यह प्लांट ऑक्सीजन गैस का स्टोरेज करता है . यह प्लांट 500 लीटर क्षमता वाला प्लांट है, जो एक घण्टे में 50 लीटर ऑक्सीजन गैस का उत्पादन करता है.  साथ ही और 24 घण्टे में यह प्लांट 12 लाख लीटर गैस का उत्पादन कर सकता है . उन्होंने बताया कि यह प्लांट 50 से लेकर 75 बेड पर ऑक्सीजन देने में सक्षम होगा. इसके अलावा यह प्लांट 55 लाख कीमत का है. जिसे विदेश से मुंबई लाया गया और मुंबई से टीकमगढ़ में लाया गया.

इसे भी पढ़ें ः STF ने सराफा कारोबारियों पर की बड़ी कार्रवाई, विदेशों से करते थे सोने की स्मगलिंग, 1 करोड़ रुपए के साथ 3 किलो 75 ग्राम गोल्ड बरामद

अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि दूसरा ऑक्सीजन प्लांट 200 लीटर क्षमता ऑक्सीजन गैस का निर्माण करेगा. दोनों प्लांट मिलाकर जिले में 100 और 125 पलगों तक के लिए यह प्लांट ऑक्सीजन गैस की सप्लाई कर सकते हैं. जिससे अब जिले में कोरोना की तीसरी लहर में ऑक्सीजन की कोई समस्या नहीं होगी. इन ऑक्सीजन प्लांटों को जिला अस्पताल कैम्पस में स्थापित किया जा रहा, जो जल्द ही शुरु हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें ः इंदौर चिड़ियाघर में टाइगर B1 की हुई मौत, PM के बाद होगा अंतिम संस्कार

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें