उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में रक्षाबंधन से एक दिन पहले बड़ा हादसा हो गया। जहां पिकनिक मनाने गए पांच युवक नदी में डूब गए। जिनमें चार की मौत हो गई। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एक को बचा लिया गया है। फिलहाल चारों युवकों के शवों के तलाश जारी है। यह पूरी घटना सानौधा थाना क्षेत्र के ग्राम रिछावर स्थित बेबस नदी की है।

जानकारी के मुताबिक, सागर के खुशीपुरा के रहने वाले सनी पिता रमेश अहिरवार, राज पिता साहब अहिरवार, सुमित पिता फूलचंद अहिरवार, अभिषेक पिता सुनील अहिरवार और निखिल पिता महेंद्र अहिरवार निवासी रिछावर पांचों दोस्त ग्राम रिछावर में पिकनिक मनाने गए थे। जहां नहाते समय सनी अहिरवार, राज अहिरवार, सुमित अहिरवार और निखिल अहिरवार गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

ये भी पढ़ें: त्योहारों पर मिलावट से सावधान: रक्षाबंधन पर आप भी खरीद रहे चांदी वर्क वाली मिठाइयां ? ऐसे करें असली और नकली की पहचान…

बताया जा रहा है कि इस घटना में चार युवकों की मौत हो गई है। जबकि एक अभिषेक को बचा लिया गया है। वहीं सूचना मिलने पर सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सागर एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंचकर सर्चिंग शुरू कर दी है। सानौधा थाना प्रभारी भरत ठाकुर ने बताया कि चार युवकों के डूबने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके साथी ने बताया कि यहां घूमने आए थे। जिनकी उम्र 20 से 25 साल है। मौके से चप्पलें और कुछ कपड़े मिले है। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम सर्चिंग में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: ज्वेलरी शॉप में बड़ी चोरी: तीन CCTV का कनेक्शन काटकर नकाबपोश बदमाशों ने उड़ाए लाखों के जेवरात, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H