दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ बीजेपी विधायक गोपाल भार्गव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 9 बार का विधायक मुख्यमंत्री के बराबर होता है। प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी से लेकर कलेक्टर तक मेरी बात का इनकार नहीं कर सकते। मेरे काम को मना नहीं कर सकते हैं।

दरअसल, विकसित भारत संकल्प यात्रा सागर जिले के रहली पहुंची। जिसमें रहली विधायक गोपाल भार्गव शामिल हुए। इस दौरान मंत्री न बनाए जाने पर मंच से संबोधित करते हुए कहा कि 9 बार का विधायक मुख्यमंत्री के बराबर होता है। लोग कहते हैं कि मंत्री पद चला गया, अब आपका क्या होगा ? गोपाल भार्गव ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव से लेकर कलेक्टर तक मेरी बात से इनकार नहीं कर सकते है। मेरे काम को मना नहीं कर सकते।

CM डॉ. यादव ने की PHE विभाग की समीक्षा, बैठक में कहा- पानी के दोबारा उपयोग का प्रबंधन सुनिश्चित करें

गोपाल भार्गव ने कहा कि 20 वर्षों तक विपक्ष में विधानसभा के माध्यम से, आम सभा के माध्यम से आपकी मदद की। 2003 में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो कैबिनेट मंत्री बना। कृषि, राजस्व, सहकारिता, उद्यानिकी, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व जैसे बड़े 8 विभाग एक मंत्री के पास थे, जो आज तक इतिहास में मध्य प्रदेश में कभी भी संभव नहीं हुआ।

युवाओं ने हमेशा मंत्री के रूप में देखा

उन्होंने कहा कि मंत्री पद पर लंबे समय तक रहा, तो कुछ लोगों को अटपटा लग रहा है, लेकिन जो 30-35 साल का युवा है, उसको भी याद नहीं होगा कि मैं विधायक रहा। वह तो मंत्री के रूप में ही मुझे देखते रहे। गोपाल भार्गव ने कहा परिवार के ज्येष्ठ को कुछ तो त्याग करना पड़ता है, नया दौर आया है। पार्टी ने कहा कि नए लोगों को लेना है तो मैंने कहा ठीक है। आपकी अब तक की सेवा ही मेरी पूंजी है।

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस: 4 और 6 जनवरी को दिल्ली-भोपाल में होगी बैठक, हारे हुए प्रत्याशियों को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी

प्रतिशत के हिसाब से सबसे अधिक वोटों से जीत दर्ज की- गोपाल भार्गव

उन्होंने आगे कहा कि अपने विधानसभा में योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया है। यह मेरी पहली सभा या आभार सभा मानो, मैं समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं कि 73 हजार वोटों से जिताया। प्रतिशत के हिसाब से प्रदेश में सबसे अधिक वोटों से जीतने वाला आपका गोपाल भार्गव है। मैंने क्षेत्र में विकास और तरक्की के काम किए हैं।

भार्गव ने कहा कि कोई भी लाभ या नई योजना मप्र की 230 विधानसभा में रहली विस अव्वल रहेगा। इस जलवे को बनाए रखे। गोपाल भार्गव जब तक जिएगा आखिरी सांस तक, शरीर में खून की अंतिम बूंद तक आपको समर्पित रहेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus