रायपुर। राजधानी के महादेव घाट के पास एक तेज रफ्तार कार शकुन वाटिका के गेट और दीवाल को तोड़ते हुए अंदर घुस गई. इस कार को व्यापारी सागर खंडेलवाल चला रहा था, जो कि शराब के नशे में था. इस संबंध में डीडी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया है, बल्कि साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक घटना 15-16 फरवरी की रात करीब 1 बजे की है. व्यापारी सागर खंडेलवाल पिता पवन खंडेलवाल शराब पीकर नशे की हालत में अपनी मर्सिडीज बेंज कार नम्बर सीजी 04 एलयू 4749 महादेव घाट के गोकुल धाम अपार्टमेंट के सामने पास शकुन वाटिका के गेट एवं दीवाल को पूरी तरह से तोड़कर अंदर घुस गया. इस हादसे में कई लोग गाड़ी में कुचलने से बाल-बाल बच गए. हादसे में सागर खंडेलवाल के पैर की हड्डी टूट गई. बता दें कि पुन्नी मेला के चलते महादेव घाट में भक्तों की भीड़ रहती है.

शिकायतकर्ता अरूण दुबे का कहना है कि सागर खंडेलवाल के खिलाफ डीडी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया था. अपने पैसे और प्रभाव से सागर के पिता पवन खंडेलवाल ने गैरकानूनी तरीक़े से गाड़ी को अपने यहां ले गए. जबकि पुलिस को कार को जब्त करना था. साथ ही सागर खंडेलवाल को बिना डॉक्टरी मुलाहजा के किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा रहे है. उनका कहना है कि इस मामले में पुलिस द्वारा लीपापोती की जा रही है और साक्ष्य मिटाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.

उनका कहना है कि दुर्घटना के वक्त सागर खंडेलवाल शराब के नशे में था. घटना के बाद वो हमारे चौकीदार से भी गाली-गलौच करने कर रहा था. इसके पहले भी कई दफा वो एक्सीडेंट कर चुका है. पैसे के प्रभाव से उसे बार-बार बचा लिया जाता है. इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.