बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश में करप्शन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सरकारी अधिकारी कर्मचारी घूस लेते पकड़े जा रहे है। ताजा मामला दमोह जिले से सामने आया है। जहां एक लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लाइनमैन ने मीटर लगाने और सर्वे के नाम पर पैसों की डिमांड की थी।

दमोह में सागर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त पुलिस ने लाइनमैन को 6 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ है। आरोपी ने शिकायतकर्ता की दुकान पर मीटर लगाने और सर्वे करने के लिए रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त की टीम ने शिकायत की पुष्टि के बाद जाल बिछाया और सागर नाका पुलिस चौकी के सामने पैसे लेते दबोच लिया।

ये भी पढ़ें: ‘जो देना हो दे दो, मैंने अपना काम कर दिया’: ASI का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, SP ने किया निलंबित

लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत की रकम गिनते हुए लाइनमैन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपी को अभिरक्षा में लेकर सागर नाका चौकी में कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त पुलिस भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: मौत के बाद भी नसीब नहीं हुआ शव वाहन: बारिश में बाइक से भीगते हुए ले गए परिजन, सिस्टम की बेबसी पर उठे सवाल, कांग्रेस ने घेरा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H