बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह (Damoh) में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। उपयंत्री (Sub Engineer) को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पंचायत में किए गए कार्यों के मूल्यांकन के एवज में 50 हजार की घूस मांगी थी।

दमोह में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने सागर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। अभिनव होम्स स्थित निवास पर लोकायुक्त ने आरईएस के उपयंत्री राजेंद्र सिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। शिकायतकर्ता लीला गोंड, सरपंच ग्राम पंचायत वरमासा ने बताया था कि उपयंत्री की ओर से पंचायत में कराए गए कार्यों के मूल्यांकन के एवज में 50 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी।

ये भी पढ़ें: 500 रुपए के लिए अधिकारी ने बेच दिया ईमान, लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, तहसील कार्यालय में ले रहा था घूस

शिकायतकर्ता ने पहले ही 10 हजार रुपये दे दिए गए थे। मंगलवार को दूसरी किस्त के रूप में 20 हजार रुपये देते ही लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। इस कार्रवाई में लोकायुक्त टीम के निरीक्षक रंजीत सिंह, कमल सिंह उइके, प्रधान आरक्षक अजय क्षेत्रीय, आरक्षक संतोष गोस्वामी, राघवेंद्र सिंह, निलेश चोवे, गोल्डी पासी और प्रदीप दुबे की अहम भूमिका रही। फिलहाल लोकायुक्त की टीम आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: CM हेल्पलाइन में लापरवाही पर गिरी गाज: 5 अफसरों का होगा निलंबन, 80% से कम निराकरण पर कलेक्टर संभाग आयुक्त को लिखेंगे पत्र

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H