उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक सड़क दुर्घटना में मुरैना बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वॉड के चार जवान काल की गाल में समा गया। एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल है, यह हादसा सागर जिले के बांदरी और मालथौन के बीच नेशनल हाइवे 44 पर सुबह करीब चार बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार, मुरैना के जवानों का पुलिस वाहन, जो ड्यूटी पर था, एक कंटेनर से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय प्रशासन और पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना किया गया और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। भीषण दुर्घटना में चार जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: Sagar में रफ्तार से टूट गई 4 जिंदगियों की डोर: देर रात सागर-कानपुर हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, एक घायल

एक की हालत गंभीर
जवानों की पहचान आरक्षक प्रधुमन दीक्षित (मुरैना निवासी), आरक्षक अमन कौरव (मुरैना निवासी) , चालक परमलाल तोमर (मुरैना निवासी), डॉग मास्टर विनोद शर्मा (भिंड निवासी) के रूप में हुई है। हादसे में घायल आरक्षक राजीव चौहान को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए भोपाल के निजी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: एमपी सड़क हादसे में 3 की मौत 24 घायल: श्योपुर में पूर्व मंत्री के भांजे की गई जान, मंडला में युवक ने तोड़ा दम, बड़वानी में युवक की उखड़ी सांस, अनूपपुर में खंभे से टकराई कार-अमरवाड़ा में बस पलटी
डॉग सुरक्षित, जांच जारी
घटना के दौरान वाहन में मौजूद स्क्वॉड का डॉग पूरी तरह से सुरक्षित बताया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि शुरुआती अनुमान है कि तेज रफ्तार या चालक के नियंत्रण खो देने के कारण पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकराया है। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कंटेनर के चालक की तलाश जारी है। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और जवानों के पार्थिव शरीरों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



