दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग मंत्री और रहली से भाजपा विधायक गोपाल भार्गव (Gopal Bhargav) ने तीन और चुनाव (Election) लड़ने की बात कही है। उन्होंने ने कहा गुरु का आदेश है गोपाल तुम्हें तीन चुनाव और लडना है और जनता की सेवा करना है। कोई भी तुम्हारी बुराई करता रहे तुम्हें किसी की बुराई और निंदा नहीं करना है।

दरअसल, हाल ही में प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव अपनी विधानसभा रहली के ग्राम पाटई में सड़क के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि अभी तीन चुनाव और लड़ना है, गुरू का आदेश है और आगे बढ़ना है, चुनाव लड़ते रहना, जनता का भला और कल्याण करते रहना। न किसी से बुराई न निंदा करना, कोई कितनी भी बुराई, निंदा, अलोचना तुम्हारे खिलाफ काम करता रहे, फिर भी उसकी निंदा नहीं करना है।

CM शिवराज की बड़ी घोषणा: CBSE के विद्यार्थियों को भी मिलेगा लैपटॉप, बेटियों के साथ बेटों को दी जाएगी स्कूटी

वहीं पिछले दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव की जगह उनके बेटे अभिषेक भार्गव चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन मंत्री जी के मंच से दिए गए बयान के बाद तमात अटकलों पर विराम लगता दिखाई दे रहा है।

MP में विधानसभा चुनाव से पहले वोटिंग: विधायक कराएंगे जनमत सर्वे, 51 प्रतिशत से कम वोट मिलने पर नहीं लड़ेंगे चुनाव

गोपाल भार्गव का राजनीतिक सफर

गोपाल भार्गव सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र से आठ बार से विधायक हैं। उन्होंने 2 जुलाई, 2020 को अपने छठे कार्यकाल के लिए कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। जो सरकार में किसी भी मंत्री द्वारा पूरा किए जाने वाले कार्यकाल की सबसे अधिक संख्या है। वे 15वीं मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे हैं। गोपाल भार्गव एकमात्र व्यक्ति हैं, जिन्होंने मध्य प्रदेश सरकार में लगातार 15 वर्षों तक कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus