उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में पहली बार देवरी नगर पालिका अध्यक्ष को वापस बुलाने के लिए राइट टू रिकॉल के तहत हुए चुनाव के परिणाम आ गए हैं। जनता ने एक बार फिर अपनी मौजूदा नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अकलेश जैन पर विश्वास जताया है और अब नेहा अपने पद पर बनी रहेगी। दरअसल देवरी नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा की नेहा जैन को लेकर लंबे समय से उठापटक चल रही है। भाजपा के बहुमत वाली इस नगर पालिका ने भाजपा के पार्षद ही अपनी अध्यक्ष के खिलाफ थे और पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। पार्षदों के अविश्वास के बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने नेहा जैन को अध्यक्ष पद से अलग किया। लेकिन नेहा हाईकोर्ट से स्टे लेकर आई और वो अध्यक्ष पद पर बनी रही।  

लेकिन उनके खिलाफ पार्षदों का आक्रोश कम नहीं हुआ और पार्षदों ने नियमानुसार राज्य निर्वाचन आयोग में आवेदन किया और आयोग ने राइट टू रिकॉल के तहत अध्यक्ष को वापस बुलाने के लिए निर्वाचन का ऐलान किया। बीते 19 जनवरी को देवरी में खाली कुर्सी भरी कुर्सी को लेकर मतदान हुआ और देवरी के 69.29 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया, आज इस मतदान के परिमाण नेहा जैन के पक्ष में आए और नेहा ने 1197 मतों के अंतर से जीत हासिल की। वोटर्स ने भरी कुर्सी के पक्ष में विश्वास जताया। नेहा की भरी कुर्सी को 7282 वोट मिले जबकि उनके खिलाफ खाली कुर्सी के लिए 6085 डाले गए। 

पहले पार्षदों के विश्वास से अध्यक्ष बनी नेहा जैन के खिलाफ उन्हीं के पार्षद खड़े हुए लेकिन अब जनता ने उन पर विश्वास जताया है और बाकी बचे अपने कार्यकाल में वो अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठी रहेंगी। जीत का प्रमाण पत्र हासिल करने के बाद नेहा और उनके पति अकलेश जैन ने इसे जनता की जीत करार दिया है। वहीं आने वाले दिनों में जनता के विश्वास पर खरा उतरने की बात कही है। परिणाम घोषित होने के बाद नगर में जश्न का माहौल रहा, ऐतिहासिक विजय जुलूस कॉलेज प्रांगण से शुरू हुआ जो नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ नगर के विभिन्न वार्डों में पहुंचा। ऐतिहासिक जीत का जनता ने जगह-जगह नेहा अलकेश जैन का फूल मालाओं से स्वागत किया एवं आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया जीत की खुशी में नगर में मिठाइयां बांटी गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H