भोपाल। Sagar Regional Industry Conclave: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव मेंसिंगल क्लिक के माध्यम से सागर में एमपीआईडीसी के रीजनल ऑफिस का भूमिपूजन और संभाग के 6 इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन सेंटर्स का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रदेश में 19 हजार करोड़ का प्रस्ताव मिला है।
1,564 करोड़ के निवेश से 5,900 से अधिक रोजगार सृजित होंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि असीम संभावनाओं की भूमि मध्यप्रदेश को देश का शीर्ष औद्योगिक केंद्र के रूप में प्रतिष्ठित करने की कड़ी में ‘Regional Industry Conclave’ में सहभागिता की। इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से MPIDC के सागर कार्यालय का भूमिपूजन और सागर संभाग के 6 Investment Facilitation Centres के साथ कोयम्बटूर (तमिलनाडु) कार्यालय का भी वर्चुअल शुभारंभ किया। साथ ही 96 इकाइयों की स्थापना के लिए 240 एकड़ भूमि का आवंटन पत्र वितरित किया। प्रदेश में लगभग 1,564 करोड़ रुपए के निवेश से 5,900 से अधिक रोजगार सृजित होंगे।
सागर में 19 हजार करोड़ रुपए के प्रस्ताव मिले
उन्होंने कहा, सागर में आज निवेशकों की ओर से करीब 19 हजार करोड़ रुपए के प्रस्ताव मिले हैं, जिससे लगभग 30 हजार रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से डबल इंजन की सरकार राज्य में Ease of Doing Business और Ease of Living से Quality of Life के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ निरंतर प्रयासरत है। यहां आयोजित कृषि, डेयरी, मिलेट्स, टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल, स्वास्थ्य, ‘एक जिला-एक उत्पाद’ सहित विभिन्न योजनाओं पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
निवेशक बंधुओं का सीएम ने किया अभिनन्दन
सीएम ने आगे कहा, आगे अपनी ऐतिहासिकता, अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य और उद्यमशीलता के लिए सुप्रसिद्ध सागर में पधारने के लिए आप सभी निवेशक बंधुओं का पूरे प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक अभिनन्दन करता हूं।
सीएम ने कहा, नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में पूरे मध्यप्रदेश के अंदर नये-नये राजमार्ग बन रहे हैं। वन्दे मेट्रो भी मध्यप्रदेश में चलने जा रही है। बुंदेलखण्ड के विकास के लिए सुदृढ़ इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रहे हैं। रोजगार के लिए हमने चरणबद्ध रचनाएं बनाई हैं।
3200 करोड़ का इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगाएगी गीतांजलि ग्रुप
इस दौरान गीतांजलि ग्रुप चेयरमैन जेपी अग्रवाल ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने आज यह घोषणा करता हूं कि हम निवाड़ी में 3200 करोड़ का इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगा रहे हैं, जिसके लिए मैंने आपको आमंत्रित भी किया है। हम जो इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं, उससे लगभग 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
सागर ग्रुप इन्वेस्टमेंट स्पिनिंग, प्रोसेसिंग और सोलर प्लांट्स में करेंगे 1400 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट
सागर ग्रुप चेयरमैन सुधीर अग्रवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश, उन्नति की ओर अग्रसर है और इसका श्रेय सरकार की इंडस्ट्रियल पॉलिसीज और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विजन को जाता है। वर्तमान में भारत की 30% इंडस्ट्री मध्यप्रदेश में स्थित हैं। हम अगले 4 सालों में 1300 से 1400 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट स्पिनिंग, प्रोसेसिंग और सोलर प्लांट्स में करेंगे। मध्यप्रदेश हमारा घर है, हम दिल से यहां काम कर रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक