देव चौहान, भोजपुर। मध्य प्रदेश में भोपाल जबलपुर नेशनल हाइवे पर सिंधी कैंम्प गांव के पास स्थित सागर राइस मिल किसान के खेत में गंदा पानी छोड़ रही है। जिसके कारण किसान अपने खेत में फसल नहीं लगा पा रहा है। वहीं मामले को लेकर किसान ने इसकी शिकायत तहसील कार्यलय से लेकर थाने तक की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

गांव से ऐसा यह पहला मामला सामने नहीं आया है। इससे पहले भी सागर राइस मिल ने किसानों के खेतों में गंदा पानी छोड़ा था, जिससे फसल चौपट हो रही थी। राइस मिल से निकलने वाली दुर्गंध से हाइवे से निकलने वाले राहगीरों समेत ग्रामीण काफी परेशान रहते है। इसकी बदबू से हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों का निकलना मुश्किल हो गया है।

हाईकोर्ट परिसर में वकीलों का हंगामाः स्टेट बार काउंसिल के मीटिंग हॉल में जड़ा ताला, नया अध्यक्ष चुने जाने के पहले विवाद

किसान बलजीत सिंह राजपूत ने बताया कि, सागर राइस मिल वाले हमे परेशान कर रहे हैं। जबरन खेत में रातों रात सड़क बना दी थी जैसे तैसे सड़क को बंद कराया गया तो मिल वाले खेत में गंदा पानी छोड़ने लगे जिसके कारण फसल भी नहीं ले पा रहे हैं। मिल वाले कहते है कि जहां जाना है जाओ शिकायत करो, हम पानी तो छोड़ेंगे। अगर कुछ ज्यादा बोलो तो कंपनी वाले गार्ड लेकर आ जाते है। किसान बलजीत के पिता नहीं हैं, यहां मां अकेली रहती है। मां को लेकर जगह-जगह भटक रहा हूं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हम बहुत परेशान है। इधर भप्पो बाई ने बताया कि सागर राइस मिल के सुरेन्द्र, चंदेल और सचिन परेशान कर रहे हैं। हमने सब जगह आवेदन दिया है उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: 3 युवतियां और दो युवक गिरफ्तार, ढाबे में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

जब इस संबंध में सागर राइस मिल के एच आर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि, हमने बोल दिया है वो अपनी जगह अपने पास रखे। इधर गौहरगंज तहसीलदार हेमंत शर्मा ने कहा कि हमने पटवारी को जांच के लिए बोला है। जैसे ही जांच रिपोर्ट आएगी उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H