कुमार इंदर, जबलपुर। सागर में आदिवासी युवक नीलेश की आत्महत्या मामले में हाईकोर्ट ने सवाल किए हैं। न्यायालय ने पूछा कि इस मामले में क्या कार्रवाई की गई? हाईकोर्ट ने शासकीय अधिवक्ता को जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।

नर्सरी के बच्चों को ‘क से काबा’ और ‘म से मस्जिद’ की पढ़ाईः विद्यार्थी परिषद ने किया हंगामा, स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग

दरअसल, मृतक की पत्नी ने हाईकोर्ट में सीबीआई जांच को लेकर याचिका लगाई है। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह के दबाव में आत्महत्या का आरोप लगाया गया था। जिसे लेकर शिकायत की गई थी कि भाजपा विधायक के समर्थको ने मृतक का अपहरण कर मारपीट की थी। मृतक ने आत्महत्या से पहले वीडियो जारी कर आप बीती बताई थी। लेकिन सारे सबूत होने के बावजूद पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की। 

बड़ा हादसा टलाः MP में मालगाड़ी के डिब्बे डिरेल, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों की गति थमी

मृतक के परिवार का कहना है कि नीलेश पर भाजपा विधायक द्वारा उनके चुनावी प्रतिद्वंदी को एससी एसटी एक्ट में फंसाने का दबाव बनाया गया था। मृतक को अपनी गलती का एहसास होने पर उसने वीडियो जारी कर आपबीती बताई थी। उसने वीडियो जारी करने पर भाजपा विधायक की ओर से धमकी मिलने का आरोप लगाया था। सच्चाई उजागर करने पर मृतक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की गई थी। जिसके बाद प्रताड़ना से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली थी। अब 13 अगस्त को मामले की अगली सुनवाई होगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H