Sahara Refund Registration: सहारा समूह की 4 कमेटियों में देशभर के करीब 2.5 करोड़ लोगों के 1.12 लाख करोड़ रुपये फंसे हुए हैं। केंद्र सरकार ने लोगों का पैसा वापस पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था करने के लिए जुलाई में रिफंड पोर्टल लॉन्च किया था।
पोर्टल पर आवेदन करने वाले कुछ लोगों को अगस्त की शुरुआत में पहली किस्त के तहत राशि मिल चुकी है। जबकि बाकी पैसा भी जल्द जारी होने वाला है. ऐसे में जिन लोगों ने अब तक पोर्टल पर आवेदन नहीं किया है, वे तुरंत यह काम ऑनलाइन कर लें।
केंद्र सरकार ने 4 अगस्त 2023 को पहले चरण के तहत सहारा ग्रुप के 112 निवेशकों को 10-10 हजार रुपये की किस्त जारी की थी. पहले चरण में निवेशकों को करीब 11 लाख 20 हजार रुपये लौटाये गये हैं.
वहीं, सहारा ग्रुप में करीब 2.5 करोड़ देशवासियों के 1.12 लाख करोड़ रुपये फंसे हुए हैं. यह रकम कई चरणों में लोगों को लौटाई जाएगी.
अब दूसरे चरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. सितंबर में दूसरे चरण में लोगों के खातों में पैसा आने की संभावना है.
20 लाख से ज्यादा आवेदन पहुंचे
केंद्र सरकार ने 18 जुलाई को ‘सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल’ लॉन्च करते हुए कहा था कि पहले चरण में 1.7 करोड़ निवेशकों को 10,000 रुपये तक का रिफंड मिलेगा. इसके लिए 5,000 करोड़ का फंड मिला था. लेकिन, चार अगस्त को मात्र 112 लोगों को ही राशि जारी की गयी है. वहीं, रिफंड पोर्टल पर 20 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है. आवेदनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
रिफंड पाने के लिए ये काम करना है जरूरी
आवेदकों को सहारा रिफंड पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
मोबाइल से आधार लिंक होना जरूरी है
दूसरा, जिस बैंक खाते में रिफंड जमा करना है, उससे आधार लिंक होना जरूरी है।
आवेदन का तरीका ऑनलाइन मोड
अगर आपका पैसा सहारा ग्रुप की सोसायटियों में फंसा है तो उसे वापस पाने के लिए आपको रिफंड पोर्टल पर आवेदन करना होगा। आप यह आवेदन प्रक्रिया कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाकर कर सकते हैं और रिफंड पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। सरकार ने सभी सीएसी केंद्रों को आवेदकों के मार्गदर्शन के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।
सहारा रिफंड पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in पर जाकर भी आवेदन किया जा सकता है।
दावा अनुरोध सहयोग मंत्रालय की वेबसाइट https://cooperation.gov.in से सहारा रिफंड पोर्टल पर भी किया जा सकता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक