Saharanpur News. सहारनपुर में बारिश के मौसम में जिले में डेंगू पैर पसारने लगा है. मंगलवार को पांच नए मामले सामने आने के बाद जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 24 पहुंच गई है. डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब प्रशासन ने भी जिला अस्पताल में 10 बेड का डेंगू वार्ड तैयार कराया है. हर बेड पर मच्छरदानी लगाई गई है. साथ ही दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

जिला अस्पताल डेंगू वार्ड के प्रभारी डॉ. अनिल ने बताया कि डेंगू वार्ड में पांच मरीज भर्ती हैं, जबकि दो डेंगू मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. जो मरीज वार्ड में भर्ती हैं, उनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. इन दिनों मौसम में तेजी के साथ बदलाव हो रहा. ऐसे में लोगों को डेंगू से बचाव करना बेहद जरूरी है.

इसे भी पढ़ें – अगर घर में कोई सदस्य डेंगू से है पीड़ित, तो खान पान का रखें विशेष ध्यान, ये सभी चीजों का भूलकर भी न करें सेवन …

जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ ने बताया है कि जिन इलाकों में डेंगू मरीज मिल रहे हैं. वहां पर टीम द्वारा दौ सौ घरों का सर्वे किया जा रहा है. साथ ही एंटी लार्वा का भी छिड़काव किया जा रहा है. अधिकारी ने कहा कि हर तरीके से स्थिति पर नजर रखी जा रही है. जगह-जगह लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक