सहारनपुर. बीते 24 घंटे में एक इनामी बदमाश को यूपी पुलिस और एसटीएफ (STF) ने एनकाउंटर में मार गिराया. सहारनपुर में एसटीएफ और थाना गंगोह पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश सिराज को ढेर कर दिया.
बता दें कि सिराज पर हत्या समेत 30 से ज्यादा मामले दर्ज थे. पुलिस के मुताबिक एसटीएफ ने सहारनपुर के गंगोह इलाके में शनिवार रात एनकाउंटर के दौरान सिराज अहमद को ढेर कर दिया. सिराज सुल्तानपुर में एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस में वांछित आरोपी था. ये लंबे समय से फरार चल रहा था. मुखबिर की सूचना के आधार पर एसटीएफ और पुलिस ने उसे घेरा जिसके बाद उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी. जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया.
इसे भी पढ़ें : लव स्टोरी का दर्दनाक अंत: प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, फिर खुद जहर खाकर दे दी जान
सिराज अहमद थाना गंगोह इलाके में छिपा हुआ था. जो कि किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था. सिराज अहमद पंजाब-हरियाणा बॉर्डर के रास्ते सहारनपुर आया था. सिराज अहमद, मंसूर अहमद का बेटा था और सुल्तानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के लोलेपुर का रहने वाला था. सिराज सुल्तानपुर में एक हाई-प्रोफाइल मर्डर के बाद से फरार चल रहा था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


