विक्रम मिश्रा, सहारनपुर. जिले में आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस विभाग ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई की. विजिलेंस की टीम ने सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमवीर सिंह राणा के बृजेश नगर स्थित आवास और पेपर रोड पर बने फार्महाउस समेत कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की.
एसपी विजिलेंस राजीव कुमार के नेतृत्व में मेरठ विजिलेंस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने राणा के ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, संपत्ति से जुड़े कागजात और इलेक्ट्रॉनिक डेटा जब्त किया है. पूरी छापेमारी की वीडियोग्राफी भी कराई है. विजिलेंस विभाग की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि एसपी विजिलेंस की मांग पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया था. एसपी विजिलेंस राजीव कुमार ने बताया कि प्रेमवीर सिंह राणा, जो यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर तैनात थे, के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज किया गया था. इसी मामले में यह छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : बैग में मिली ‘ब्लैकमनी’: GRP और RPF ने 24 लाख रुपए के साथ युवक को दबोचा, जानिए UP से कहां लेकर जा रहा था इतना पैसा…
गौरतलब है कि 22 सितंबर, 2025 को सतर्कता अधिष्ठान मेरठ थाने में प्रेमवीर सिंह राणा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. जांच में पाया गया कि उनकी संपत्ति उनकी आय से लगभग 2.92 करोड़ ज्यादा है, जिसका वह कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे सके. सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर राणा मूल रूप से शामली जिले के कैराना थाने में प्रभारी निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे. सेवा के दौरान उन्होंने मेरठ, शामली और नोएडा सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तैनाती पाई थी. इस दौरान उन पर करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित करने के गंभीर आरोप लगे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

