सहरसा। जिले के सिमराहा बायपास रोड पर गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। मां के साथ शादी में शामिल होने जा रहा 7 वर्षीय मासूम अचानक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और माहौल खुशियों से उठकर मातम में बदल गया।
सबसे छोटे बेटे की असहनीय मौत
मृतक बच्चे की पहचान सहरसा नगर निगम वार्ड-5 निवासी मोहम्मद अख्तर के सबसे छोटे पुत्र मोहम्मद आदिल के रूप में हुई है। चार भाई-बहनों में सबसे छोटा आदिल घर का चहेता था। बताया जा रहा है कि पिता मोहम्मद अख्तर देहरादून में मजदूरी करते हैं और तीन महीने पहले ही अपने बच्चों से मिलने घर लौटे थे। लेकिन उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि यह उनके बेटे के साथ आखिरी मुलाकात होगी।
शादी में जाने के दौरान हुआ हादसा
परिजनों ने बताया कि आदिल अपनी मां के साथ पड़ोस में हो रही शादी में जा रहा था। रास्ते में टहलते हुए वे कुछ दूर ही पहुँचे थे कि आरा से कोरलाही की ओर लौट रहे एक ट्रैक्टर ने अचानक बच्चे को कुचल दिया। घायल आदिल को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्थानीयों में गुस्सा, चालक हिरासत में
घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर और चालक अभिमन्यु शर्मा (निवासी कोरलाही) को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया है, चालक हिरासत में है और बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मासूम आदिल की मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में मातम का माहौल है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

