विकास कुमार/सहरसा। मंडलकारा में बंद एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान सुनील साह के रूप में हुई है जो रेप केस के एक मामले में पिछले 22 महीनों से जेल में बंद था। परिजनों का आरोप है कि सुनील साह की गला रेतकर हत्या की गई है जबकि जेल प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नही दी गई है।

परिजनों का फूटा आक्रोश

परिजनों के अनुसार आज अचानक जेल प्रशासन की ओर से फोन आया कि सुनील की तबीयत खराब है और उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जब परिवार अस्पताल पहुंचा तो उन्होंने सुनील का शव देखा जिसके गले पर गंभीर कट का निशान था। परिजनों ने इसे साफ-साफ हत्या का मामला बताया और कहा कि उनके भाई को झूठे मुकदमे में फंसाया गया था।

जेल अधिकारी नदारद

आरोप है कि घटना के बाद भी मंडलकारा प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी सदर अस्पताल में मौजूद नही था। परिजनों ने कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन किसी अधिकारी ने फोन तक रिसीव करना उचित नही समझा। इस बीच सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने न्यायिक जांच की मांग की है।