विकास कुमार, सहरसा। जिला पदाधिकारी दीपेश कुमार ने आज बुधवार (7 जनवरी) को प्रखंड कार्यालय सभागार में ग्रामीण विकास, कृषि, जीविका, विद्युत, लोक स्वास्थ्य, मनरेगा, आईसीडीएस और अंचल विभागों की योजनाओं का विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने, गुणवत्ता सुनिश्चित करने और योग्य लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने का सख्त निर्देश दिया।
पतरघट पीएचसी निरीक्षण में मरीजों की भोजन-नाश्ते कटौती की शिकायत पर डीएम भड़क उठे। उन्होंने सिविल सर्जन, स्वास्थ्य प्रबंधक व एमओआईसी से तत्काल कार्रवाई व स्पष्टीकरण मांगा। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत पर प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मियों का वेतन बंद करने का भी आदेश सुनाया।
समीक्षा के बाद डीएम आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 24 में गोदभराई कार्यक्रम में भाग लिया। बैठक में बीडीओ इंद्रदेव कुमार निराला, अंचल अधिकारी प्रिंस प्रकाश, एडीएम निशांत समेत सभी वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बता दें कि जिलाधिकारी दीपेश कुमार बीते कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग विभागों और अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। उनके अचानक निरीक्षण करने और तुरंत एक्शन लेने से विभागों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- हिजाब विवाद को लेकर सुर्खियों में आईं नुसरत परवीन ने ज्वाइन की नौकरी, विभाग में दिया अपना योगदान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


