विकास कुमार/सहरसा। जिले में बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय की ओर से प्रमंडलस्तरीय उद्यान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, संयुक्त कृषि निदेशक समेत कृषि विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। आयोजन का उद्देश्य किसानों को आधुनिक खेती, नई तकनीकों और सरकारी योजनाओं से जोड़ना है।
प्रदर्शनी में सहरसा प्रमंडल के तीनों जिलों से आए प्रगतिशील किसानों ने अपने-अपने कृषि उत्पादों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई। मेले में सब्जियों, फलों, फूलों, मखाना, मशरूम और अन्य उद्यानिक फसलों की उन्नत किस्मों के स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे। इसके अलावा जीविका समूहों द्वारा तैयार कृषि आधारित मूल्यवर्धित उत्पादों ने भी लोगों का ध्यान खींचा।
अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से किसानों को नई कृषि तकनीकों की जानकारी मिलती है और वे सरकारी योजनाओं का बेहतर लाभ उठा पाते हैं। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसानों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे अन्य किसान भी नवाचार की ओर प्रेरित होंगे।
उम्मीद जताई गई कि ऐसे प्रयासों से क्षेत्र में उद्यानिकी को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आय में स्थायी वृद्धि सुनिश्चित होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


