विकास कुमार/सहरसा: जिले में जिलाधिकारी वैभव चौधरी का नया और अनोखा अंदाज चर्चा में है. वे अब गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत को परख रहे हैं. महिषी प्रखंड के कन्दाहा गांव में जिलाधिकारी ने पहुंचकर आवास योजना, शौचालय निर्माण, सड़क निर्माण सहित अन्य सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया.
योजना की सच्चाई
निरीक्षण के दौरान आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं, जिस पर डीएम ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने जीविका समूह की महिलाओं से मुलाकात की और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार पर चर्चा की. जिलाधिकारी वैभव चौधरी की यह नई पहल जनता के बीच सराही जा रही है. वे जमीन पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और हर सरकारी योजना की सच्चाई को परख रहे हैं. उनकी यह कार्यशैली जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- Bihar Job News: स्वास्थ्य विभाग में निकलेगी बंपर भर्ती, आशा कर्मियों का भी होगा चयन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें