विकास कुमार/सहरसा। जिले में शराब के नशे में धुत युवकों ने मंगलवार देर शाम एक परिवार पर हमला बोल दिया। घटना सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर 36 की बताई जा रही है, जहां तीन शराबियों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती कराया गया है।
पिता-पुत्र की जमकर पिटाई
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्वर्गीय महेंद्र यादव के पुत्र उदय यादव और उनका बेटा नीरज कुमार अपने घर पर बैठे थे। इसी दौरान शराब के नशे में धुत रोशन कुमार, विनोद यादव और छोटू कुमार वहां पहुंचे और बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगे। जब उदय यादव और उनके बेटे ने विरोध किया, तो तीनों आरोपियों ने मिलकर पिता-पुत्र की जमकर पिटाई कर दी।
हल्की नोकझोंक हुई थी
स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह वाहन को साइड देने को लेकर आरोपितों से हल्की नोकझोंक हुई थी। इसी बात को लेकर शाम में वे तीनों शराब पीकर घर पहुंचे और हमला कर दिया। घटना में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। परिजनों ने बताया कि नीरज कुमार के सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि पिता उदय यादव को हाथ और कंधे में गहरी चोट लगी है।
मामले की जांच शुरू कर दी
मारपीट की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपित फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। पुलिस ने घटनास्थल से शराब की कुछ बोतलें भी जब्त की हैं, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि हमला नशे की हालत में किया गया था।
इलाके में दहशत का माहौल
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बटराहा वार्ड में आए दिन शराबियों का तांडव होता है और पुलिस कार्रवाई नहीं करती। ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र में नियमित गश्ती बढ़ाने और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल घायलों का इलाज सहरसा सदर अस्पताल में चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि दोनों की स्थिति अब स्थिर है। वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

