विकास कुमार, सहरसा। जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सहरसा उत्पाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस की टीम ने महिषी थाना क्षेत्र के बलुआहा के पास एक इनोवा चार चक्का वाहन को रोककर तलाशी ली।

तलाशी के दौरान वाहन से 900 पीस प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप, जिसकी कुल मात्रा लगभग 90 लीटर कोरेक्स बताई जा रही है, बरामद की गई। इस कार्रवाई में मौके से दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि, बरामद कोरेक्स और वाहन को जब्त कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। उत्पाद पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कोरेक्स की खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।

ये भी पढ़ें- श्रद्धा के नाम पर अश्लीलता! कैमूर में मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गाने का विरोध करने पर युवती से छेड़छाड़ और मारपीट, 1 गिरफ्तार