Saharsa Fire News सहरसा/ विकास कुमार की​ रिपोर्ट.. सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत पंचभिड़ा में बीते दिनों करीब 130 घरों में आग लग जाने के कारण लोगों का भारी नुकसान हुआ था जिसको देखते हुए लगातार नेताओं का आना-जाना जारी है। इसी दौरान वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष साहनी सलखुआ प्रखंड स्थित पंचभिड़ा पहुंचे और उन्होंने स्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों से मिलकर राहत सामग्री किट का वितरण भी किया।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जैसा ही मुझे पता चला की पंचभिड़ा में आग लगी है। मैं यहां मदद करने के लिए आया हूं। हमारी पार्टी की तरफ से जो भी हो सका वह राहत सामग्री किट इन लोगों के बीच बांटने का काम किया हूं और आगे प्रशासनिक स्तर पर जो भी इन लोगों की मदद होगी वह लाभ दिलाया जाएगा। वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर साफ कर दिया कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से हमेशा हमारी पार्टी लड़ती आ रही है और इस बार भी सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा से चुनाव वीआईपी पार्टी लड़ेगी।