विकास कुमार/सहरसा। पुलिस ने मत्स्यगंधा क्षेत्र में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान दो कारोबारी भी गिरफ्तार किए गए। मामले की जानकारी DSP साइबर अजित कुमार ने सदर थाना में प्रेस वार्ता के दौरान दी।

टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की

DSP अजित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना और DIO टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान बुद्धा पब्लिक स्कूल के पास बाउंड्री युक्त कैंपस से कुल 23 कार्टून विदेशी शराब जिसकी मात्रा लगभग 197.8 लीटर थी बरामद की गई। पहली गिरफ्तारी उसी स्थान से की गई जबकि गिरफ्तार कारोबारी के निशानदेही पर गोबरगढा से दूसरा कारोबारी पकड़ा गया।

लगातार छापेमारी कर रही है

अजित कुमार ने कहा कि दो कारोबारीयों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य दो संदिग्धों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि शराब की इस खेप को स्थानीय बाजार में अवैध तरीके से सप्लाई करने की योजना थी।

अंकुश लगाया जाए

सहरसा पुलिस ने मामले में सख्त रुख अपनाते हुए यह सुनिश्चित किया है कि अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाया जाए। DSP साइबर ने जनता से अपील की है कि वे इस तरह के अपराधों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि भविष्य में ऐसे मामलों को रोका जा सके।