सहरसा। जिले के न्यू कॉलोनी इलाके में मंगलवार की सुबह एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे मोहल्ले को सदमे में डाल दिया। IDBI बैंक के मैनेजर राकेश रौशन ने अपने किराये के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। जिस वक्त यह घटना हुई, वह घर में बिल्कुल अकेले थे। उनकी पत्नी और बच्चे गोड्डा में एक शादी समारोह में गए हुए थे। स्थानीय लोगों के अनुसार राकेश रोज सुबह टहलने निकलते थे, लेकिन आज जब दरवाजा देर तक बंद रहा तो पड़ोसी चिंतित हो उठे। कई बार आवाज देने के बाद भी जवाब नहीं मिला। आसपास के लोगों ने तुरंत उनके परिवार और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने तोड़ा दरवाजा
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे के भीतर किसी तरह की हरकत न होने पर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर राकेश रौशन फंदे पर लटके मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घर में मचा कोहराम
गोड्डा में मौजूद पत्नी और बच्चों को जब यह खबर मिली तो परिवार में चीख-पुकार मच गई। सभी तुरंत सहरसा के लिए रवाना हो गए हैं। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सवालों के घेरे में मौत
फिलहाल पुलिस मौके की जांच कर रही है। कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। स्थानीय लोग हैरान हैं कि शांत स्वभाव के राकेश ने ऐसा कदम क्यों उठा लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों से पर्दा उठ पाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

