विकास कुमार/सहरसा। जिले के नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत लखनी गांव में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। अचानक उठी तेज लपटों के कारण आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग कुछ भी समझ नही पाए। बताया जा रहा है कि गांव के निवासी श्याम पंजीयार के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी जो कुछ ही मिनटों में फैलते-फैलते पूरे घर को अपनी चपेट में ले गई।
पूरा घर और टेम्पो जलकर खाक
आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि घर में रखा सारा सामान देखते-देखते जलकर राख हो गया। घर के बाहर खड़ी टेम्पो भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने शुरुआत में अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग तेजी से फैल चुकी थी जिसके कारण प्रयास नाकाम रहे।
दमकल की तत्परता से टली बड़ी घटना
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आसपास के घरों तक आग पहुंचने से रोक लिया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नही है लेकिन आगलगी में घर सहित लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। फिलहाल प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


