विकास कुमार, सहरसा. जिले में पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। महिषी थाना क्षेत्र में पुलिस ने होली के मौके पर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और 30 लीटर देसी शराब बरामद की गई है।

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी

सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुसहा और बलथरवा के दो शराब कारोबारी भारी मात्रा में शराब और अवैध हथियार लेकर ऐना की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की।
पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवार दोनों आरोपी भागने का प्रयास करने लगे। हालांकि, सशस्त्र पुलिस बल की मदद से दोनों को पकड़ लिया गया।

30 लीटर देशी शराब बरामद

पकड़े गए आरोपियों की पहचान घनश्याम बिन्द और प्रमोद बिन्द के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान घनश्याम के कमर से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। मोटरसाइकिल पर बंधे दो बोरों में 15-15 लीटर देसी शराब भी मिली। मामले में महिषी थाना में कांड संख्या 81/25 दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: शराब तस्करी के लिए अपना रहे थे शातिर तरीका, पुलिस ने 3 तस्कर को पकड़ा